संसद परिसर में लगेंगे पुरी रथ यात्रा के रथ के पहिए
भुवनेश्वर: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के उस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है जिसमें पुरी रथ यात्रा के रथों के तीन पहिए संसद परिसर में लगाने का प्रस्ताव है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एसजेटीए ने एक बयान में कहा: "लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर दौरे के दौरान, प्रशासन ने संसद परिसर में रथ यात्रा के रथों के तीन पहिए लगाने का प्रस्ताव दिया था। बिरला ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।"
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा: "माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ आज श्री जगन्नाथ मंदिर जाकर महाप्रभु का आशीर्वाद लिया। संसद परिसर के भीतर एक प्रमुख स्थान पर रथ यात्रा के तीन पवित्र रथों के एक-एक पहिए लगाने के हमारे प्रस्ताव पर सहमति देने के लिए हम माननीय अध्यक्ष के प्रति अत्यंत आभारी हैं।"