वैष्णो देवी भूस्खलन: उत्तर प्रदेश में 2 परिवारों के 5 लोगों की मौत

मेरठ/आगरा। जम्मू कश्मीर के पवित्र वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा एक घातक भूस्खलन में कई लोगों की जान लेने के बाद कई परिवारों के लिए दुःस्वप्न में बदल गई है। मेरठ के मवाना में एक परिवार उस समय त्रासदी में फँस गया जब अचानक बिजली गिरने से दो बहनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नीरा वर्मा और उनकी बहन चांदनी के रूप में हुई है।

यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे तीर्थयात्रा मार्ग पर हुई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अमित वर्मा (40), उनकी पत्नी नीरा (35), उनकी बेटी विधि (10) और उनकी भाभी चांदनी सभी सोमवार को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे। यात्रा के दौरान, बिजली गिरने से नीरा और चांदनी की मौत हो गई।

Update: 2025-08-28 10:54 GMT

Linked news