दुदुमा झरने में रील बनाना पड़ा महंगा, ओडिशा का यूट्यूबर 5 दिनों से लापता

भुवनेश्वर: ओडिशा के बेरहामपुर निवासी 22 वर्षीय यूट्यूबर पाँच दिनों से लापता है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वह कोरापुट ज़िले में दुदुमा झरने की तेज़ धाराओं में रील शूट करते समय बह गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन और दमकल कर्मियों की एक टीम तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार, सागर कुंडू नाम का यह यूट्यूबर 23 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ छोटे वीडियो शूट करने के लिए 175 मीटर ऊँचे दुदुमा झरने पर गया था।


Update: 2025-08-27 04:38 GMT

Linked news