सीडीएस अनिल चौहान ने सेना कमांडर और सीनियर स्टाफ से की बात
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने रविवार (25 मई, 2025) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना की उत्तरी कमान और हरियाणा के चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन में पश्चिमी कमान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेना कमांडरों, लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार और वरिष्ठ स्टाफ अधिकारियों से चर्चा की। ऑपरेशन सिंदूर की योजना और निष्पादन में इनकी अहम भूमिका रही। सीडीएस ने उत्तरी और पश्चिमी थिएटरों में रणनीतिक समीक्षा और परिचालन मूल्यांकन भी किया।
Update: 2025-05-25 14:58 GMT