डीआरडीओ ने विकसित की सीक्यूबी कार्बाइनडीआरडीओ ने... ... बांग्लादेश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त गिरफ्तार, गिरावट के साथ खुला भारतीय बाजार, अमित शाह की वाराणसी में बैठक
डीआरडीओ ने विकसित की सीक्यूबी कार्बाइन
डीआरडीओ ने भारत फोर्ज लिमिटेड से अत्याधुनिक बंदूक (सीक्यूबी कार्बाइन) बनाया है। डीआरडीओ ने ट्वीट कर बताया कि 5.56x45 मिमी सीक्यूबी कार्बाइन, जिसे आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई) डीआरडीओ द्वारा विकसित और भारत फोर्ज लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। भारतीय सेना आरएफपी (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) में इसे एल1 के रूप में चुना गया है।
Update: 2025-06-23 05:16 GMT