स्मार्ट मीटर का विरोध: हरिद्वार के टोल प्लाजा पर किसानों की पुलिस से झड़प

देहरादून: स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं के विरोध में देहरादून की ओर मार्च कर रहे किसानों की हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस से तीखी बहस हो गई, जब उन्हें कथित तौर पर लाठीचार्ज के बाद रोका गया।

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रुड़की और हरिद्वार के आसपास के इलाकों से किसान देहरादून स्थित उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बहादराबाद टोल प्लाजा पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया।पुलिस ने कहा कि यह केवल हाथापाई थी और किसानों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया।

Update: 2025-08-22 02:48 GMT

Linked news