नगर निगम अधिकारी के घर ED की रेड, 30 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वसई विरार नगर निगम से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले को उजागर किया है। ED की इस कार्रवाई में नगर निगम के नगर नियोजन उपनिदेशक वायएस रेड्डी के पास से भारी मात्रा में नकदी, सोना और हीरे बरामद हुए हैं। ईडी ने इस मामले में देश के 13 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की, जिनमें हैदराबाद स्थित रेड्डी का घर भी शामिल था। इस छापेमारी में कुल 30 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 8.6 करोड़ रुपये की नकदी और 23.25 करोड़ रुपये के सोने-हीरे के जेवर शामिल हैं। यह कार्रवाई नगर निगम में हुए अवैध निर्माण घोटाले के संबंध में की गई है।
Update: 2025-05-17 10:39 GMT