बाराबंकी में डबल डेकर बस पलटने से 30 लोग घायल
बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार (13 अगस्त ) रात डबल डेकर बस पलट गई। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, स्लीपर बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस राजमार्ग पर पलट गई और धरौली गाँव के पास घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुँचे और बस के अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया।
Update: 2025-08-14 04:30 GMT