इजरायल-ईरान तनाव पर भारतीय दूतावास की एडवाइजरी ... ... पंजाब की इन्फ्लुएंसर कमल भाभी के 2 हत्यारे गिरफ्तार, 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
इजरायल-ईरान तनाव पर भारतीय दूतावास की एडवाइजरी
तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए अर्जेंट एडवाइजरी जारी की है। यह चेतावनी इजरायल द्वारा ईरान पर ‘नेशन ऑफ लायंस’ नामक बड़े हवाई हमले के बाद आई है। दूतावास ने सभी भारतीयों से सतर्क रहने, गैर-जरूरी यात्रा से बचने और स्थानीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। नागरिकों से सेफ्टी शेल्टर के निकट रहने और आधिकारिक चैनलों से अपडेट लेते रहने की सलाह दी गई है। यह प्रीएम्प्टिव स्ट्राइक तेहरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते की गई है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है। स्थिति अस्थिर बनी हुई है और पूरे इजरायल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
Update: 2025-06-13 04:23 GMT