इजराइल ने ईरान पर किया हमलाइजराइल ने ईरान पर हमला... ... पंजाब की इन्फ्लुएंसर कमल भाभी के 2 हत्यारे गिरफ्तार, 9 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
इजराइल ने ईरान पर किया हमला
इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने शत्रु देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की इस हमले में मौत हो गई है। इजराइल ने देशभर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बजे रहे हैं। काट्ज ने कहा कि ईरान के जवाबी हमले को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ देश में अगले आदेश तक हवाई इलाके बंद कर दिए गए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- ईरान के पास हमें नुकसान पहुंचाने की बड़ी क्षमता है। हमने इसके लिए भी तैयारी कर ली है। मैं इजराइली नागरिकों से अगले कुछ दिनों तक सहयोग करने की अपील करता हूं।
Update: 2025-06-13 01:33 GMT