मेरठ में 50 लाख की रिश्वत: CGHS के एडिशनल डायरेक्टर समेत 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को सीजीएचएस मेरठ के अतिरिक्त निदेशक समेत 3 लोगों को 50 लाख की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन्होंने यह रिश्वत अस्पताल से मांगी थी। 

जांच एजेंसी ने अतिरिक्त निदेशक अजय कुमार और कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी (दोनों केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), स्वास्थ्य भवन मेरठ में तैनात) और एक बिचौलिए रईस अहमद को गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने पहले अस्पताल समूह के एक निदेशक की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुमार और उनके साथियों ने समूह से संबद्ध दो अस्पतालों को पैनल से बाहर न करने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

Update: 2025-08-13 03:27 GMT

Linked news