ब्रिटेन से बांग्लादेश को झटका: स्टार्मर ने नहीं की... ... अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, झारखंड में बदमाशों ने ट्रक में लगाई आग, ट्रंप ने मस्क को माफ़ किया

ब्रिटेन से बांग्लादेश को झटका: स्टार्मर ने नहीं की मोहम्मद यूनुस से मुलाकात

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को ब्रिटेन में बड़ा झटका लगा है। यूनुस लंदन में शेख हसीना सरकार द्वारा कथित तौर पर लूटे गए अरबों डॉलर की वसूली के लिए समर्थन मांगने पहुंचे थे, लेकिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनुस की मुलाकात की कोई योजना ब्रिटिश पीएम कार्यालय ने स्वीकार नहीं की। खुद यूनुस ने बताया कि स्टार्मर मिलने को तैयार नहीं हुए। यह न केवल कूटनीतिक रूप से उनकी बेइज्जती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी स्थिति कमजोर है।

यूनुस ने दावा किया कि शेख हसीना के 16 साल के कार्यकाल में 234 अरब डॉलर की लूट हुई, जिसमें बड़ा हिस्सा ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर पहुंचा। इसके बावजूद ब्रिटेन का रवैया उनके प्रति ठंडा रहा।यह घटना बताती है कि भारत के साथ रिश्ते बिगाड़ चुके यूनुस को अब वैश्विक मंचों पर भी समर्थन मिलना मुश्किल हो रहा है।

Update: 2025-06-12 07:52 GMT

Linked news