दिल्ली: भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन कल

भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) का तीसरा दौर कल दिल्ली में होग। इसके लिए नया एजेंडा निर्धारित करने अनूठा तंत्र है। पहली बैठक सितंबर 2022 में नई दिल्ली और दूसरी बैठक अगस्त 2024 में सिंगापुर में हुई थी। भारत और सिंगापुर व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं। आईएसएमआर का तीसरा दौर हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और व्यापक एवं गहन बनाने के अवसरों की पहचान करेगा। 

Update: 2025-08-12 04:33 GMT

Linked news