भारत-पाकिस्तान की नेवी अरब सागर में करेंगी युद्ध अभ्यास

भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं सोमवार को अरब सागर में युद्ध अभ्यास करेंगी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे। दोनों देशों ने अरब सागर में अपनी-अपनी सीमाओं में ड्रिल के लिए नोटिस टु एयरमैन (NOTAM) जारी किया है। यह ड्रिल कब तक चलेगी और कौन-कौन से युद्ध पोत हिस्सा लेंगे, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई। 



Update: 2025-08-11 02:39 GMT

Linked news