मील का पत्थर साबित हुआ सुशासन तिहार ऑपरेशन: साय
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, 'राज्य में सुशासन तिहार चल रहा है। सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर 44 डिग्री सेल्सियस तापमान है, न छाया है, न पानी, फिर भी हमारे सुरक्षा बलों ने 21 दिनों तक ऑपरेशन चलाया। मैं उनकी सफलता पर उनसे मिलने आया हूं। मैं उनके साहस को नमन करता हूं। यह ऑपरेशन मील का पत्थर साबित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर में गलगाम सुरक्षा शिविर का दौरा किया और कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में शामिल सुरक्षा बलों से बातचीत की, जिन्होंने 21 दिनों में 31 नक्सली मार गिराए।
Update: 2025-05-15 12:28 GMT