द्वारका और उज्जैन: कर्मभूमि में उत्सव गुजरात के... ... मथुरा-द्वारका से लेकर MP-राजस्थान तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य धूम, मंदिरों में भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा

द्वारका और उज्जैन: कर्मभूमि में उत्सव

गुजरात के द्वारका में श्री द्वारकाधीश मंदिर को फूलों और दीपों से सजाया गया। यहां जन्माष्टमी का उत्सव विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह भगवान श्रीकृष्ण की कर्मभूमि है। उज्जैन के मंदिरों में भी विशेष आरती और भजन-कीर्तन हुए।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित भव्य श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और उत्सव में शामिल भक्तों के साथ इस पर्व की खुशियां साझा कीं। उज्जैन, जो अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, में जन्माष्टमी का उत्सव भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया गया, और भजनों व कीर्तनों से माहौल भक्तिमय हो गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया


Update: 2025-08-16 20:39 GMT

Linked news