मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हादसे पर जताया दुख

आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गहरा शोक जताया। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि हादसे में कई लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं, जिससे जीत की खुशी मातम में बदल गई। भीड़ की आशंका के चलते विजय जुलूस पहले ही रद्द कर दिया गया था, फिर भी स्टेडियम के पास भारी भीड़ के कारण दुर्घटना हो गई। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही जनता से संयम बरतने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।


Update: 2025-06-04 14:18 GMT

Linked news