डॉ. बबीता सिंह चौहान की सोनम रघुवंशी केस पर कड़ी... ... सोनम ने फिल्म देखकर रची थी हत्या की साजिश, पुलिस पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
डॉ. बबीता सिंह चौहान की सोनम रघुवंशी केस पर कड़ी प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने औरैया दौरे के दौरान सोनम रघुवंशी मामले को “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और भारतीय संस्कृति के विपरीत” बताया। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषी चाहे पुरुष हो या महिला, कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने जबरदस्ती और जल्दबाजी में होने वाली शादियों को ऐसी घटनाओं की जड़ बताया और समाज से संवाद, समझ और काउंसलिंग पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने युवाओं से खुले मन से रिश्तों को समझने और माता-पिता से बच्चों की इच्छाओं का सम्मान करने की अपील की।
पुरुष आयोग की मांग पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अधिक हैं, पर यदि महिलाएं भी अपराध करें तो उन्हें भी बराबर दंड मिलना चाहिए।
Update: 2025-06-12 15:20 GMT