रविशंकर बोले- कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली को लेकर कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कहा कि वे झूठ बोलते हैं, प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलते हैं, आज मैं देश के सामने जरूर कहूंगा कि राहुल गांधी के पिताजी प्रधानमंत्री रहे हैं, उनकी दादी प्रधानमंत्री रही हैं, परनाना प्रधानमंत्री रहे हैं, फिर भी वे प्रधानमंत्री के लिए कैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? वे बिहार में आए और बस 5 सीटें आई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गैर जिम्मेदार हैं और गैर जिम्मेदारी से बोलते हैं।
Update: 2025-12-14 11:28 GMT