सैकड़ों बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेला PM... ... बोले-PAK समझ ले, 3 बार घुसकर मारा, अब हमला हुआ तो चुकानी होगी कीमत

सैकड़ों बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेला 
PM मोदी ने कहा-टीएमसी के घोटालेबाजों ने सैकड़ों बेटे-बेटियों को अंधकार में धकेल दिया है। ये सिर्फ कुछ हजार टीचर्स के साथ धोखा नहीं है बल्कि पूरे एजुकेशन सिस्टम को खराब कर दिया। हद तो ये है कि ये लोग आज भी गलती नहीं मान रहे। बल्कि कोर्ट का दोषी ठहराते हैं। टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी नहीं छोड़ा है। सरकार की कुनीतियों के कारण टी गार्डन बंद होते जा रहे हैं।

गरीब की कमाई पर डाका डाल रहे
पीएम ने कहा, ये गरीब की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। टीएमसी की सरकार इसके दोषी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। बंगाल के भाई बहनों को विश्वास दिलाता हूं भाजपा ये नहीं होने देगी। राजनीति अपनी जगह पर है लेकिन गरीब दलीत पिछड़ी जाति की महिलाओं से टीएमसी क्यों दुश्मनी निकाल रही है।

Update: 2025-05-29 08:52 GMT

Linked news