विकास को रुकने नहीं दूंगा प्रधानमंत्री... ... बोले-ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनते ही PAK को शर्मनाक शिकस्त याद आएगी

विकास को रुकने नहीं दूंगा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, ईद की उमंग भी हम चारों तरफ देख रहे हैं। विकास का जो वातावरण जम्मू-कश्मीर में बना था वो पहलगाम के हमले से हिलने वाला नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरा ये वादा है कि विकास को रुकने नहीं दूंगा। यहां के युवाओं के सपने पूरा करने से कोई भी बाधा अगर रुकावट बनती है तो उस बाधा को पहले मोदी का सामना करना पड़ेगा। 


Update: 2025-06-06 09:03 GMT

Linked news