अब नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा हैPM मोदी ने कहा... ... बोले-ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनते ही PAK को शर्मनाक शिकस्त याद आएगी
अब नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है
PM मोदी ने कहा जम्मू-कश्मीर में IIT, IIM, AIIMS जैसे संस्थान हैं। रिसर्च इको सिस्टम का विस्तार हो रहा है। यहां दवाई के लिए भी अभूतपूर्व काम हो रहा है। कैंसर के 2 अस्पताल बने हैं। 7 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं। मेडिकल सीटों की संख्या 500 से बढ़कर 1300 पहुंच गई है। रियासी को भी अब नया मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है। ये आधुनिक अस्पताल तो है ही, साथ ही दान-पुण्य की संस्कृति का भी उदाहरण है। इसे बनाने में भारत के कोने-कोने से मां के चरणों में आने वाले लोगों ने दान दिया है।
Update: 2025-06-06 08:30 GMT