माओवादी हिंसा खात्मा होगाप्रधानमंत्री मोदी ने... ... बोले-आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे
माओवादी हिंसा खात्मा होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-बिहार के लोग इस बात के गवाह हैं कि हमने पिछले सालों में हिंसा और अशांति फैलाने वालों को कैसे खत्म किया है। कुछ साल पहले सासाराम और आस-पास के जिलों में किस तरह नक्सलवाद हावी था। इन लोगों को बाबा साहब अंबेडकर पर कोई भरोसा नहीं था। उस परिस्थिति में भी नीतीश कुमार ने यहां विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया... 2014 से पहले देश में सवा सौ से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं। अब सरकार सड़क भी दे रही है, रोजगार भी दे रही है। वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। शांति, सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक बिना रुकावट के पहुंचेंगे।
Update: 2025-05-30 06:50 GMT