भारत की प्राचीन संस्कृति सबसे बड़ी शक्ति

पीएम मोदी ने कहा, भारत की प्राचीन संस्कृति और धरोहर उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, जो एक जीवंत जीवन दर्शन को दर्शाती है। उन्होंने चक्रधारी मोहन (श्रीकृष्ण) और चरखाधारी मोहन (महात्मा गांधी) का जिक्र करते हुए कहा, श्रीकृष्ण से सशक्तिकरण और गांधीजी से आत्मनिर्भरता की सीख लेनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, खादी खत्म होने की कगार पर थी, हमारी सरकार ने 'वोकल फॉर लोकल' के जरिए इसे प्रोत्साहित किया, जिससे खादी की बिक्री सात गुना बढ़ गई। 11 साल पहले आयात होने वाले मोबाइल फोन अब भारत में बनते हैं। भारत हर साल 30-35 करोड़ फोन एक्सपोर्ट करता है। 



Update: 2025-08-17 09:08 GMT

Linked news