अयोध्या ध्वजारोहण Live Update: पीएम बोले- अयोध्या... ... मोदी ने शिखर पर फहराई धर्मध्वजा, भागवत-योगी मौजूद रहे; पीएम ने कहा- "सदियों की वेदना पर आज विराम लगा"

अयोध्या ध्वजारोहण Live Update: पीएम बोले- अयोध्या वह भूमि, जहां आदर्श आचरण में बदलते हैं

अयोध्या वह भूमि है, जहां आदर्श आचरण में बदलते हैं। यह वही भूमि है, जहां राम ने जीवन शुरू किया। इसी धरती ने बताया कि एक व्यक्ति अपने समाज की शक्ति से कैसे मर्यादा पुरुषोत्तम बनता है, जब भगवान यहां से गए तो युवराज राम थे, वह लौटे तो मर्यादा पुरुषोत्तम बनकर लौटे।

साथियों, विकसित भारत बनाने के लिए समाज की इसी सामूहिक शक्ति की आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि राम मंदिर का दिव्य प्रांगण भारत के चेतना स्थली बन रहा है। यहां माता शबरी का मंदिर है, जो जनजातीय समाज के प्रेम प्रेरणा की मूर्ति हैं, निषाद राज, माता अहिल्या, महर्षि वाल्मीकि, संत तुलसीदास, जटायु, गिलहरी की मूर्तियां भी हैं।

जो बड़े संकल्पों की सिद्धी के लिए छोटे से छोटे प्रयास को बताती हैं। मैं हर भारत वासी से कहूंगा राम मंदिर आएं तो सप्त मंदिर के दर्शन करें, यह आस्था के साथ मित्रता और सामाजिक मूल्यों और सद्भाव को शक्ति देते हैं।

Update: 2025-11-25 07:02 GMT

Linked news