प्री मानसून बारिश: उज्जैन में पेड़ गिरा, एक घंटे... ... मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें

प्री मानसून बारिश: उज्जैन में पेड़ गिरा, एक घंटे खड़ी रही ट्रेन 

मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री से पहले शनिवार को आंधी-तूफान और बारिश ने कई जिलों में जमकर तबाही मचाई। उज्जैन में तेज आंधी के कारण बेरछा और पीर अमरूद के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया। जिससे भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस (19340) को करीब एक घंटे रोकना पड़ा। वहीं नीमच में मकान पर लगा टीनशेड उड़ गया। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है। जबलपुर के रांझी, गोपालपुर, जीसीएफ क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई। शाजापुर और सागर में भी बारिश की संभावना है।  

Update: 2025-06-14 12:20 GMT

Linked news