रीडर और स्टेनो के होंगे ट्रांसफर; PHQ ने जारी किए... ... मध्य प्रदेश की आज की बड़ी खबरें- एक क्लिक में पढ़ें
रीडर और स्टेनो के होंगे ट्रांसफर; PHQ ने जारी किए निर्देश
भोपाल पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए IG-SP ऑफिस, रेंज, और थाना स्तर पर वर्षों से तैनात बाबू, रीडर, स्टेनो और उनके सहायक कर्मचारियों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। 13 जून 2025 को जारी इस आदेश में कहा गया है कि विभागीय पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है।
Update: 2025-06-13 12:02 GMT