सरकारी कॉलेज में बढ़ी MBBS की सीटें
मध्यप्रदेश में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले बच्चों के लिए ये बड़ी खबर है। साल 2024 के मुकाबले 2025 में MBBS और BDS की टोटल सीटों में थोड़ा चेंज आया है। इस साल राज्य में डॉक्टर बनने की दिशा में कदम रखने वाले छात्रों की संख्या में 150 की कमी आएगी, क्योंकि 100 MBBS और 50 BDS सीटें कम हो गई हैं। यह बदलाव राज्य के हजारों मेडिकल उम्मीदवारों के लिए जरूरी है और प्रवेश प्रक्रिया को सीधे प्रभावित करेगा। 2025 में एमपी में 4,775 MBBS सीटों पर ही एडमिशन मिलेगा, जबकि पिछले साल ये 4,875 थीं। वहीं, BDS की सीटें भी 1,283 से घटकर 1,233 हो गई हैं।
Update: 2025-07-30 12:45 GMT