भोपाल का पहला प्रोफेशनल स्टंट शो 30 जुलाई... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
भोपाल का पहला प्रोफेशनल स्टंट शो 30 जुलाई को
राजधानी में पहली बार रोमांच, रफ्तार और जिम्मेदारी तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। विंग्गस फ्लाई हाई क्लब में 30 जुलाई को भोपाल का पहला स्ट्रीट बाइक फ्रीस्टाइल स्टंट शो आयोजित किया जा रहा है। यह इवेंट सिर्फ थ्रिल नहीं, बल्कि युवाओं को रोड सेफ्टी के लिए जागरूक करने की पहल भी है। कार्यक्रम का आयोजन भोपाल स्टंट स्कूल द्वारा किया जा रहा है।
Update: 2025-07-30 01:46 GMT