कमल नाथ ने सरकार पर बोला हमला
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार पर ओबीसी आरक्षण और खाली घोषणाओं को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ। तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अगर घोषणाओं के लिए पुरस्कार होता तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव को पहला पुरस्कार मिलता।
कमल नाथ ने ओबीसी आरक्षण को केवल जातिगत नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय का मुद्दा बताया और कहा कि कांग्रेस इसपर आवाज उठाती रहेगी। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल की पारदर्शिता को भी उजागर किया।
Update: 2025-07-29 09:24 GMT