मैहर की अंजना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी की फतेह ... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
मैहर की अंजना ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी की फतेह
मैहर जिले के छोटे से गांव बेंदुरा कला की बेटी अंजना सिंह ने देश का नाम रोशन किया है। अंजना ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (5,642 मीटर/18,510 फीट) पर 27 जुलाई को सुबह 6 बजे सफलतापूर्वक चढ़ाई कर भारत का तिरंगा फहराया।
Update: 2025-07-28 10:06 GMT