छत्रीपुरा थाने पर MIC मेंबर से पुलिस की अभद्रता, थाने पहुंचे समर्थक
इंदौर में छत्रीपुरा थाने पर बड़ी संख्या में एमआईसी मेंबर राकेश जैन से जुड़े लोग पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि राकेश अपने किसी समर्थक को छुड़वाने पहुंचे थे तभी थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राकेश को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद नाराज राकेश के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे है और राकेश के हाथ जोड़कर उन्हें अंदर लेकर गए हैं। वहीं बड़ी संख्या में समर्थक थाने के बाहर मौजूद हैं। फिलहाल थाने के अंदर केबिन में एसीपी ओर राकेश जैन में चर्चा चल रही है। राकेश इस बात पर अड़े हैं कि जब तक पुलिस माफी नहीं मांगेगी यही बैठा रहूंगा ।
Update: 2025-07-27 17:13 GMT