मध्य प्रदेश में आज (सोमवार 25 अगस्त) 22 जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज (सोमवार (25 अगस्त) 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग में अलर्ट जारी किया है। बताया कि भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, दतिया, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल और भोपाल समेत अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 4 दिन तक कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी।
Update: 2025-08-25 03:15 GMT