नई दिल्ली में 22 अगस्त को मध्यप्रदेश भवन में ‘सुरमयी सांस्कृतिक संध्या’
नई दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में 22 अगस्त 2025 को ‘सुरमयी सांस्कृतिक संध्या’ का तृतीय आयोजन होगा। सुप्रसिद्ध नृत्यांगना लता सिंह मुंशी और उनका समूह मनमोहक भरतनाट्यम प्रस्तुति देंगे। समारोह में मध्यप्रदेश के मधुर लोक-संगीत और भावपूर्ण स्वरों की प्रस्तुति होगी, जो दर्शकों को राज्य की सांस्कृतिक विविधता और कलात्मक समृद्धि से रूबरू कराएगी।
Update: 2025-08-21 16:31 GMT