भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस... ... मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें
भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच
भोपाल। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12197/12198) में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच स्थायी रूप से जोड़ने का फैसला किया है। इससे अब इस ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी।
कोच वृद्धि 19 जुलाई से लागू होगी। गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और वापसी गाड़ी 12197 भोपाल- ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 19 जुलाई से यह बदलाव प्रभावी होगा। इन गाड़ियों में अब कुल 19 कोच होंगे, जिससे ज्यादा यात्रियों को सीट मिल सकेगी और रिजर्वेशन में भी राहत मिलेगी।
Update: 2025-07-17 15:04 GMT