मध्य प्रदेश में तेज बारिश, आज 14 जिलों में अलर्ट
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। आज रविवार, 17 अगस्त को इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने एमपी के 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है। बताया कि यहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश की संभावना है। जबकि, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर बड़वानी, नर्मदापुरम देवास, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में तेज बारिश की चेतावनी है। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
Update: 2025-08-17 04:36 GMT