भोपाल: 28 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को राहत
भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 28 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेलवे ने यह फैसला त्योहार सीजन में यात्रियों की अधिकता के चलते यह निर्णय लिया है। इससे यात्रियों के लिए 9380 नई सीटें उपलब्ध होंगी। लिहाजा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अमृतसर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
रेलवे ने दक्षिण एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। खास बात ये कि इन सीटों का किराया जनरल श्रेणी जैसा ही लगेगा। यात्रियों को कोई अतिरिक्त पैसे खर्च करने नहीं पड़ेंगे।
Update: 2025-08-17 04:30 GMT