भोपाल: चेन पुलिंग के मामले बढ़े, 7 माह में 3300 केस

भोपाल। भोपाल रेल मंडल में चेनपुलिंग के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस साल भोपाल रेल मंडल में ट्रेनों में चेन पुलिंग करने के 3300 मामले सामने आए हैं। ये केस जनवरी से जुलाई तक की अवधि के हैं। इनमें 2,981 यात्रियों को पकड़कर रेलवे कोर्ट भोपाल में पेश किया गया। वहां से इन पर जुमार्ना व सजा की कार्रवाई की गई। तो वहीं 402 मामलों की जाँच जारी है। कई मामलों में दोषियों को जेल की सजा भी सुनाई जा चुकी हैं। आरपीएफ ने ट्रेनों में चेन पुलिंग की बढ़ती प्रवृति को ध्यान में रखते हुए जागरुकता अभियान चला रहा है। 

Update: 2025-08-13 02:23 GMT

Linked news