मटन दुकान हटाने पार्षद ने कलेक्टर को लिखा पत्र
भोपाल। आनंद नगर मुख्य मार्ग में नगर निगम की दुकान में संचालित हो रही मटन की दुकान को हटाने के लिए वार्ड-62 के पार्षद राजेश चौकसे ने भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पत्र लिखा है। पार्षद ने बताया कि हनुमान मंदिर से 100 मीटर के दायरे में मटन की दुकान चलाई जा रही है। जो नियम विरूद्ध है। आम लोगों के द्वारा इस दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की जा रही है। आनंद नगर चौकी प्रभारी और निगमायुक्त की रिपोर्ट भेजी गई है। इसके बावजूद उक्त दुकान के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि 100 मीटर की परिधि में इस प्रकार मास-मटन की दुकानों के संचालन पर रोक लगी हुई है
Update: 2025-08-12 04:38 GMT