कांग्रेस का वोट सत्याग्रह आज रीवा में
भोपाल। कांग्रेस आज (मंगलवार, 12 अगस्त) रीवा से वोट सत्याग्रह की शुरूआत कर रही है। इसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमेलश्वर पटेल, अजय सिंह राहुल सहित पार्टी के अन्य सीनियर नेता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि भारत के संविधान की सबसे बड़ी ताकत जनता को वोट का अधिकार है। यही अधिकार लोकतंत्र की नींव है और इसी से जनता अपने प्रतिनिधि और सरकार चुनती है। जब इस पवित्र अधिकार के साथ छेड़छाड़ होती है, तो यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि देश के संविधान और लोकतांत्रिक आस्था पर सीधा हमला है।
Update: 2025-08-12 04:38 GMT