आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया

प्रधानमंत्री ने कहा, 'वो कायरों के तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है।'

Update: 2025-05-13 10:45 GMT

Linked news