उड़ानें पटरी पर लौटीं, बैगेज डिलीवरी भी लगभग पूरी
IndiGo ने पुष्टि की है कि नेटवर्क में लगातार सुधार के बाद अब ऑपरेशन्स पूरी तरह बहाल हो चुके हैं और वेबसाइट पर दिख रही सभी उड़ानें तय समय के मुताबिक ऑपरेट होंगी। एयरलाइन के मुताबिक एयरपोर्ट पर अटके लगभग सभी बैग्स ग्राहकों तक पहुंचा दिए गए हैं और बचे हुए बैग्स की डिलीवरी जल्द पूरी कर दी जाएगी। कंपनी आज 1800 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है, जो 138 स्टेशंस को जोड़ रही हैं, जबकि कल लगभग 1900 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी।
IndiGo ने कहा कि ऑपरेशन्स को ऑप्टिमाइज करने के बाद ऑन-टाइम परफॉर्मेंस भी नॉर्मल लेवल पर लौट आई है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैंसिलेशन पर ‘No Questions Asked’ फुल रिफंड की ऑटोमैटिक प्रक्रिया भी वेबसाइट पर लागू कर दी गई है।
Update: 2025-12-09 11:33 GMT