कौन इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करेगा?रोहित शर्मा... ... इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल कप्तान, नया उपकप्तान भी मिला, शमी टीम से आउट

कौन इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करेगा?

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ टेस्ट में पारी की शुरुआत कौन करेगा? ये सबसे बड़ा सवाल है। इस रेस में केएल राहुल फिलहाल आगे चल रहे। उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैरहाजिरी में ओपनिंग की थी और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में रिजर्व ओपनर थे। उन्हें इंग्लैंड-ए के खिलाफ दो मैच के लिए इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं और उनके पास 100 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव है। एक विकल्प बी साईं सुदर्शन भी हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वो काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके हैं। 

Update: 2025-05-24 06:45 GMT

Linked news