उज्जैन: जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 में शामिल हुए CM... ... पुरी में रथ यात्रा रुकी, भक्तों ने सुभद्रा-बलभद्र रथ खींचे; नमी और घुटन से बेहोश हुए श्रद्धालु, अस्पताल पहुंचाया
उज्जैन: जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 में शामिल हुए CM मोहन यादव
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस्कॉन मंदिर जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 में भाग लिया। कहा, 2004 के बाद उज्जैन में इस्कॉन मंदिर के लिए हमने भूखंड देकर इस्कॉन इंटरनेशनल का यह सेंटर बनाया है। ताकि, विश्व से सभी धर्मावलंबी उज्जैन से जुड़ें। मध्य प्रदेश और ओडिशा का संबंध हजारों साल पुराना है। भगवान जगन्नाथ की यात्रा उस समय के संबंध को भी जीवीत करती है। भगवान जगन्नाथ की यात्रा मध्य प्रदेश और ओडिशा के इतिहास को जीवंत करते हैं।
Update: 2025-06-27 18:27 GMT