दोकड़ा: जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए CM... ... पुरी में रथ यात्रा रुकी, भक्तों ने सुभद्रा-बलभद्र रथ खींचे; नमी और घुटन से बेहोश हुए श्रद्धालु, अस्पताल पहुंचाया

दोकड़ा: जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए CM साय 

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोकड़ा में आयोजित भगवान जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल हुए। प्रदेयावासियों को महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा की बधाई दी। कहा, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद पूरे छत्तीसगढ़ पर बना रहे। यहां खुशहाली और समृद्धि हो। दोकड़ा में 1942 से रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। इस साल यहां मंदिर का निर्माण हुआ है और नए रथ का भी निर्माण किया गया है। यहां पर लोगों में बहुत उत्साह है।  हम दोकड़ा वासियों को धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने आज हमें इस उत्सव में बुलाया।



Update: 2025-06-27 18:25 GMT

Linked news