india vs sa 3rd odi live update: रोहित शर्मा के 20,000 इंटरनेशनल रन
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करते हुए एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले रोहित अब भारत के चौथे पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाए थे।
20,000+ इंटरनेशनल रन वाले भारतीय बल्लेबाज (मेंस)
- 34357: सचिन तेंदुलकर
- 27910: विराट कोहली*
- 24208: राहुल द्रविड़
- 20000+: रोहित शर्मा*
इस उपलब्धि के साथ रोहित शर्मा ने अपने करियर में एक और बड़ा अध्याय जोड़ दिया है।
Update: 2025-12-06 13:30 GMT