प्रदूषण के मामले में गुरुग्राम ने दिल्ली को पछाड़ा!
वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली-एनसीआर का इलाका आमतौर पर हमेशा आगे रहता है, लेकिन अब खबर है कि गुरुग्राम का AQI खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। गुरुवार को दर्ज की गई एयर क्वालिटी के मामले में गुरुग्राम शहर भारत का एकमात्र ऐसा जिला रहा, जहां की हवा में प्रदूषण का स्तर 'बहुत खराब' रहा। शहर की एयर क्वालिटी में लगातार आ रही गिरावट से विशेषज्ञों और स्थानीय अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के डाटा के अनुसार, गुरुग्राम का AQI 333 तक पहुंच गया था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत आता है। वहीं, दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों का AQI 89 था, जो संतोषजनक रहा। हालांकि गुरुग्राम में 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी की घटना कोई नई बात नहीं है। जून माह में ऐसा दो बार हो चुका है, आखिरी बार 15 जून को एक्यूआई 304 तक गया था।
Update: 2025-06-20 11:40 GMT