डीएमआरसी और मोनाश विवि के बीच समझौता

डीएमआरसी और मेलबर्न स्थित मोनाश विवि के बीच मेट्रो रेल के बेहतर संचालन को लेकर अनुसंधान में सहयोग के लिए एक समझौता हुआ है। दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे। इस पर DMRC ने कहा कि यह पहल वैश्विक रूप से उत्कृष्ट व सबसे बेहतरीन तकनीक को अपनाने और मेट्रो संचालन व रखरखाव में इनोवेशन को बढ़ावा देने के उसकी बहुआयामी कोशिशों का हिस्सा है।

Update: 2025-06-17 11:06 GMT

Linked news