गुरुग्राम से पचगांव तक मेट्रो की DPR तैयार
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (HMRTC)ने गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो परियोजना की DPR तैयार कर ली है। HMRTC के प्रबंध निदेशक का कहना है कि DPR पर मंजूरी के लिए इसे अगले महीने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले साल नवंबर में HMRTC की ओर से इस परियोजना की शुरुआती (ड्राफ्ट) DPR को मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना पर करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये खर्ज किए जाएंगे।
Update: 2025-09-16 04:40 GMT