दिल्ली के सभी जिला अदालतों के वकीलों ने 22 और 23 अगस्त को हड़ताल करने का ऐलान किया है। यह हड़ताल दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश की खिलाफ की जा रही है, जिसमें कहा गया था कि अब दिल्ली पुलिस के अधिकारी थानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गवाही दे सकेंगे। इस आदेश को लेकर राजधानी के वकीलों में आक्रोष है।